दोरनापाल । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पुलिस ने अवैध रूप से गांजा तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया हैं । पकडे़ गए आरोपी के पास से 51 किलो 910 ग्राम गांजा जप्त किया गया हैं। जिसकी कीमत 13 लाख 32 हजार रूपए बताई जा रही हैं। मामला दोरनापाल थाना क्षेत्र का हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक का नाम रामप्रताप सिंह भदौरिया है। वह आमापुर ज़िला नादर मई थाना क्षेत्र के कासगंज उत्तरप्रदेश का निवासी है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि,एक कार में ओडिशा से गांजा तस्करी करने लाया जा रहा हैं। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर शबरी नदी पुल के पास कार सहित एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। पकडे़ गए आरोपी के पास से 51 किलो 910 ग्राम गांजा जप्त किया गया हैं। जिसकी कीमत 13 लाख 32 हजार रूपए बताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि, पुलिस से बचने के लिए गांजा को कार के सामने बोनट में छुपा रखा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया हैं।