Nayak: The Real Hero! न गाड़ियों का काफिला…न प्रोटोकाल… डिप्टी CM ने सरकारी अस्पतालों में मारा छापा

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) आज प्रदेश के दो जिलों में जिला अस्पताल औ स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. ब्रजेश पाठक पहले रायबरेली में बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फतेहपुर जिला अस्पताल पहुंचे. डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर किसी को भनक नहीं लगी. अचानक पड़े छापे से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.

दरअसल, स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लगातार डिप्टी सीएम को शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद ब्रजेश पाठक ने सीएचसी में छापा मारा. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों और स्टाफ का हाजिरी रजिस्टर देखा. गैरहाजिर मिले डॉक्टर और स्टाफ को जमकर फटकार लगाई.

बछरावां सीएचएसी में डिप्टी सीएम ने दवाओं का स्टॉक चेक किया और स्टाफ का हाजिरी रजिस्टर देखा. इस दौरान 11 डॉक्टर और कई स्टाफ गैरहाजिर मिले जिसके बाद पाठक ने जमकर फटकार लगाई.

रायबरेली के बाद ब्रजेश पाठक फतेहपुर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां अचानक डिप्टी सीएम को देख डाक्टरों में हड़कंप मच गया. डिप्टी सीएम एक-एक डॉक्टर को नाम लेकर बुला रहे थे. डिप्टी सीएम ताबड़तोड़ दौड़े के बाद अन्य जिलों के सीएमओ, सीएमएस अलर्ट हो गए हैं.

बता दें कि ब्रजेश पाठक साथ न गाड़ियों का काफिला था न कोई प्रोटोकाल… डिप्टी सीएम ने इस दौरान नायक फिल्म के अनिल कपूर को भी मात दे दी. जिससे अब उनकी जमकर तारीफ हो रही है.

error: Content is protected !!