दिल्ली एयरपोर्ट से 30 करोड़ की हेरोइन बरामद

विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है.डीआरआई मुख्यालय के अधिकारियों ने शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर मलावी से आ रहे एक भारतीय नागरिक को रोका और ड्रग्स होने के शक पर उस यात्री के ट्रॉली बैग की तलाशी ली. डीआरआई की टीम ने 5.2 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की है. यात्री ने ट्रॉली बैग में 2 पैकेजों में ड्रग्ग को छिपा रखा था. ड्रग्स की कीमत करीब 30 करोड़ रूपए आंकी गई है.

ड्रग्स तस्कर को दिल्ली से गोवा के लिए फ्लाइट लेनी थी और वहां एक होटल में जाना था. गोवा में एक महिला प्रतिबंधित नशीले पदार्थ की डिलिवरी लेने के लिए पहले से पहुंची हुई थी. यह महिला हैदराबाद से गोवा पहुंची थी. महिला को ड्रग्स तस्करी के मास्टरमाइंड को डिलिवरी पहुंचाने के लिए दिल्ली जाना था. वह मास्टर माइंड के इशारों पर ही काम कर रही थी. पुलिस ने जाल बिछाकर इस ड्रग्स तस्करी के सिंडिकेट का भंडाफोड़ कर दिया है. डीआरआई अधिकारियों ने ड्रग्स तस्करी के मास्टरमाइंड एक नाइजीरियाई नागरिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है.

error: Content is protected !!