किराये की Thar में हीरोगिरी, कटा चालान…

रायपुर. थार में हीरोगिरी करने वाले युवकों के खिलाफ सख्ती बर्ती है, न केवल सख्ती इनके कारनामे भी सोशल मीडिया में पोस्ट किए है. रायपुर पुलिस ने बगैर नंबर की तेज रफ्तार कार में बर्थ डे सेलिब्रेट (Birthday Celebration) कर रहे दो युवकों को तीन घंटे घेरेबंदी और जांच के बाद पकड़ा. इनकी थार कार (Thar Car) जब्त कर ली गई. कार मालिक को बुलाया गया तो पता चला कि युवकों ने बर्थ डे सेलिब्रेट करने उससे गाड़ी किराए पर ली थी. पुलिस ने दोनों युवकों को जमकर फटकार लगाई. गाड़ी मालिक के खिलाफ कोर्ट में केस प्रस्तुत किया गया, जहां 13 हजार रुपए जुर्माना किया गया.

राजेंद्र नगर अमलीडीह इलाके में लहराते हुए तेज रफ्तार थार कार चलाने की सूचना ट्रैफिक पुलिस को मिली. नंबर प्लेट नहीं होने के कारण सीसीटीवी कैमरे की मदद से कार को पकड़ना आसान नहीं था. पुलिस ने आईटीएमएस सर्विलांस कैमरे से गाड़ी का लोकेशन ट्रेस करते हुए घेरेबंदी शुरू की. दो-तीन घंटे की मशक्कत के बाद लालपुर-राजेन्द्रनगर रोड पर इनकी कार रोकी गई. पुलिस कोगली नंबर तीन तेलीबांधा निवासी मोहित पंजवानी पिता मनोज पंजवानीगाड़ी चलाते मिला. थार कार सीजी 04 पीटी 0008 एलआईसी कॉलोनी सड्डू मोवा निवासी राजीव कुमार पिता ताराचंद दास के नाम पर है. मोहित पंजवानी (Mohit Panjwani) के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है और इन युवकों के कारनामे रायपुर पुलिस के Facebook पेज में भी पोस्ट किए है.

error: Content is protected !!