बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित सभा को लेकर पुलिस की ओर से चलाए गए विशेष अभियान में बांगलादेशी युवक को गिरफ्तार किया गया है। वह बांग्लादेश से ही एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर बिलासपुर ले आया था। यहां उससे विवाह कर साथ में रखा था। नाबालिग को सीडब्लूसी के संरक्षण में रखा गया है।
आरोपित युवक के खिलाफ पॉक्सो और अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई है। मामले की जानकारी गृह मंत्रालय को भी दी जा रही है। इसके पहले रायपुर तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार हुए थे, जो रायपुर में रह रहे थे। यहां से वे सीरिया भागने की फिराक में थे। पुलिस बांग्लादेशी से पूछताछ कर यह पता लगा रही है कि वो यहां कब से रह रहा था। इसके साथ ही वो कब सीाम पार करके भारत में आया था
