राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। उच्च न्यायालय बिलासपुर के न्यायाधीश श्री पार्थ प्रीतम साहू ने आज दोपहर जिला न्यायालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंनेे यहां के अधिवक्ताओं से भी मिलकर चर्चा की। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह एवं वरिष्ठ अधिवक्ता एच बी गाजी ने बताया कि हाईकोर्ट के माननीय न्यायाधीश जिला न्यायालय का निरीक्षण करते हुए वकीलों की समस्याओं से भी अवगत हुए। अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि हाई कोर्ट जस्टिस को वकीलों की व्यावहारिक समस्यायें बताई गई हैं। बार रूम की समस्या से अवगत कराया गया है। अधिवक्ता सुभाष मौर्य व दिलीप जैन नेे हाई कोर्ट में बहुत से मामलें छः माह-साल भर से पेंडिग है उनके जल्द से जल्द निबटारे की अपेक्षा की हैं। दूसरी ओर जिला नियंत्रण कक्ष पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जस्टिस श्री साहू इसके बाद डोंगरगढ़ देवी दर्शन के लिये पहुंच चुके हैं। एक और जस्टिस श्री राधाकृष्ण अग्रवाल दुर्ग की ओर से अभी अभी राजनांदगांव प्रवेश किये है। वे सर्वप्रथम अपने गृह निवास भारत माता चौक जायेंगे।