Himachal Elections:BJP की दूसरी लिस्ट जारी, धवाला देहरा से लड़ेंगे, रवि को भी मिला टिकट

 

शिमला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. हाल ही में देहरा से आजाद विधायक होशियार सिंह को भाजपा ने टिकट नहीं दिया है. देहरा से भाजपा ने रमेश ध्वाला को मैदान में उतारा है.वहीं, ज्वालामुखी से पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि को टिकट दिया गया है. बता दें कि इससे पहले भाजपा ने 62 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. 6 सीटों पर नामों का ऐलान होना बाकी था, जो अब हो गया है.

जानकारी के अनुसार, भाजपा ने देहरा से रमेश ध्वाला को टिकट दिया है. वह पहले ज्वालामुखी से चुनाव लड़ते थे. उनकी सीट बदली गई है. वहीं, रविंद्र रवि को आखिरकार लंबी जद्दोजेहद के बाद टिकट मिल गया है. वह जवालामुखी से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा, भाजपा ने कुल्लू से महेश्वर सिंह को टिकट दिया है. वह पहले भी विधायक और सांसद रह चुके हैं. हमीरपुर के बड़सर से माया शर्मा, हरौली से राम कुमार और रामपुर से कौल सिंह नेगी चुनाव मैदान में उतारे गए हैं.

कुल्लू में महेश्वर सिंह का मुकाबला अब मौजूदा कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह से होगा. बड़सर में माया शर्मा के सामने इंद्रदत्त पाल लखन होंगे. वह मौजूदा समय में कांग्रेस विधायक हैं. रामपुर से कौल सिंह नेगी के सामने नंद लाल होंगे. नंद लाल कांग्रेस विधायक हैं. वहीं, हरौली से कांग्रेस विधायक और नेताप्रति पक्ष के सामने राम कुमार को उतारा गया है.

रवि को लेकर खींचतान

सबसे ज्यादा जदोजहद रविंद्र रवि के नाम को लेकर हुई है. धूमल गुट के रविंद्र रवि को टिकट ना देने की अटकलें थी. लेकिन वह टिकट पाने में कामयाब रहे हैं. गुरुवार को वह दिल्ली में कांग्रेस नेताओं से भी मिले थे. इसके बाद उन्होंने नड्डा से मुलाकात की और फिर उनका टिकट फाइनल हो गया.

बुधवार को आई थी 62 सीटों की लिस्ट

इससे पहले, बुधवार को भाजपा ने 62 सीटों पर उम्मीदवारो के नामों का ऐलान किया था. बाकी छह सीटों पर अब नाम घोषित किए गए हैं. सीएम जयराम ठाकुर एक बार फिर से सिराज से मैदान में हैं. इस लिस्ट में भाजपा ने अपने 11 विधायकों के टिकट काट दिए थे, जबकि दो मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र बदले गए हैं. वहीं, एक मंत्री महेंद्र सिंह की जगह धर्मपुर से उनके बेटे को टिकट दिया गया है. बता दें कि हिमाचल में 68 विधानसभा क्षेत्र हैं और 12 नवंबर को यहां वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

error: Content is protected !!