संस्कार सिटी स्कूल में मनाया गया हिंदी दिवस

राजनांदगाँव। नित नए आयाम सृजित कर रही संस्था संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में संभाग स्तरीय अंतर्विद्यालयीन भाषण एवं वाद-विवाद प्र्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 25 शाला के प्र्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम की शुभारंभ मॉं सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा किया गया।

माध्यमिक स्तर पर भाषण प्रतियोगिता एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर पर वाद-विवाद का आयोजन किया गया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्या श्रीमती रेखा तिवारी सहित हिन्दी विभाग के सदस्यों ने किया। अपने स्वागत भाषण में प्राचार्या ने कहा कि अपनी मातृभाषा को अपनाकर ही हम उन्नति कर सकते हैं। आज सभी क्षेत्रों में हिन्दी भाषा के माध्यम से भी कार्य हो रहे हैं।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कार्तिक अग्रवाल (गायत्री विद्या पीठ, राजनांदगाँव), द्वितीय स्थान पर आसिफ हुसैन (युगांतर पब्लिक स्कूल, राजनांदगाँव) एवं तृतीय स्थान पर अन्नया चोपड़ा (रॉयल किड्स स्कूल, राजनांदगाँव ) अपना स्थान सुरक्षित किया है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में भी विभिन्न विद्यालयों ने बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाई। वाद-विवद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वारूणी जंघेल (डी.पी.एस, रिसाली, भिलाई), द्वितीय स्थान पर भावी गुप्ता (गायत्री विद्या मंदिर, राजनांदगाँव) एवं तृतीय स्थान तानिया चक्रधारी (सन् पब्लिक स्कूल, चंदखुरी, दुर्ग) आर्जित किया है। गरिमामय निर्णायकों कुबेर साहू  एवं  गोपाल सिंह कलिहारी ने हिंदी की गरिमा बढ़ाने हेतु बच्चों को प्रेरित किया तथा प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की। इस अवसर संस्था के प्रबंधकगण ललित अग्रवाल(अध्यक्ष),  अतुल देशलहराजी (सचिव) उपस्थित थे। विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। निर्णायकों को संस्था प्राचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह भेट किया गया।

error: Content is protected !!