राजनांदगांव. बांग्लादेश मे अल्पसंख्यक हिन्दू समाज पर हो रहे निरंतर अत्याचार, उत्पीड़न, और हमले के विरोध मे अपने संस्कारधानी नगरी मे भी धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम 3 दिसम्बर दिन मंगलवार को महावीर चौक फ्लाई ओव्हर के नीचे किया जाना तय हुआ है,,
इस कार्यक्रम के संबंध में हिन्दू संस्कृति रक्षा मंच के संयोजक एम.डी. ठाकुर ने बताया कि विगत कई महिनों से पडोसी देश जो कभी हमारा हिस्सा रहा है बांग्लादेश ,, वहाँ रह रहे, अल्पसंख्यक हिन्दू समाज का निरंतर उत्पीड़न हो रहा है, हिन्दूओं पर हमले उनकी हत्या और हिन्दू समाज के धार्मिक स्थलों को तोडा जा रहा है,, बांग्लादेश के हिन्दू समाज का जीवन संकट मे है और संस्कृति को समाप्त करने का एक बहुत बडा षड्यंत्र वहां की सरकार आतंकी मानसिकता के लोगों के साथ मिलकर कर रही है,,पुरे विश्व के सभ्य समाज और भारत सरकार को कडा कदम उठाना होगा और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिन्दू समाज व संस्कृति को बचाने का कडाई से प्रयास करना होगा,,, भारत का हिन्दू समाज बांग्लादेश मे रहने वाले पीडित और दुखी हिन्दूओं के साथ है,,,,हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं की वहां रहने वाले अल्पसंख्यक हिन्दू समाज ,उनकी,संस्कृति और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा निश्चित करे जागरण के दृष्टिकोण से दिनांक दिनांक 3 दिसंबर,, दिन मंगलवार को देशव्यापी आंदोलन ,धरना प्रदर्शन का का कार्यक्रम रखा गया है,जिसमे सर्व हिन्दू समाज महावीर चौक फ्लाई ओव्हर के नीचे एकत्र होगा, और भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा । यह जानकारी हिन्दू संस्कृति सुरक्षा मंच ने दी