कमलेश ध्रुव (सोरी) का ऐतिहासिक जीत

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। विगत दिनों 12 अक्टबर को गोंडवाना के 52 गढ़ों में एक धमधागढ़ का निर्वाचन संपन्न हुआ जिसके लिए16 जिलों में मतदान किया गया जिसमें ग्राम खड्मां जिला गरियाबंद निवासी कमलेश ध्रुव (सोरी) ने ऐतिहासिक जीत हासिल किया केंद्रीय गोंड महासभा धमधा गढ़ के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर श्री ध्रुव ने सामाजिक रीति रिवाज ,पेन ठाना में सेवा अर्जी गोंडी पद्धति (रीति रिवाज) से संचालित करने समाज में सामाजिक जागरूकता लाने के साथ साथ शिक्षा व विशेषकर समाज को साथ लेकर कार्य करने पर विशेष जोर दिया श्री ध्रुव के निर्वाचित होने पर सामाजिक बंधुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है श्री ध्रुव वर्तमान में अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ-साथ प्रदेश व जिला में विभिन्न सामाजिक पदों पर विद्यमान है, श्री ध्रुव के ऐतिहासिक विजय पर कंचना धूरवा पेन ठाना सिविल लाईन दुर्ग पहुंच कर सामाजिक बंधुओ ने शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!