बिक गया कपूर खानदान का ऐतिहासिक बंगला

मुंबई। फिल्म जगत के शो-मैन दिवंगत राज कपूर का चेंबूर स्थित बंगला बिक गया है. एक एकड़ में बने इस बंगले को राज कपूर ने साल 1946 में खरीदा था, जहां वह अपनी पत्नी कृष्णा राज और बेटों रणबीर, ऋषि और राजीव के साथ रहा करते थे. इस बंगले को गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने खरीदा है.

यह बंगला आरके स्टूडियो के पीछे ही बना है. इसमें कपूर खानदान की कई यादें जुड़ी हैं. राज कपूर की पत्नी के नाम पर बंगले को कृष्णा राज बंगलो के नाम से जाना जाता था. इसी बंगले में राज कपूर के बेटे रणबीर, ऋषि और राजीव के अलावा बेटी रिद्धिमा और पोती करिश्मा कपूर की शादी हुई थी.

बताया जा रहा है कि इस संपत्ति पर गोदरेज कंपनी रियल एस्टेट बिजनेस करेगी. ये आलीशान बंगला है, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के पास स्थित होने के कारण बंगले की वेल्यू और भी बढ़ जाती है. इससे पहले गोदरेज ने ही राज कपूर के आरके स्टूडियो को साल 2019 में खरीदा था.

error: Content is protected !!