राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में एवं सी.एस.पी. पुष्पेन्द्र नायक, एस.डी.ओ.पी. आशीष कुंजाम, एस.डी.ओ.पी. दिलीप सिसोदिया के पर्यवेक्षण में रक्षित निरीक्षक एवं समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में होली त्यौहार के दौरान जिले के सभी शहरी इलाकों एवं ग्रामों में पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था रही, इस बार राजनांदगांव पुलिस होलिका दहन से पूर्व से ड्यूटी पर तैनात था जो होली के दिन एवं उसके बाद एक दिन और कुल 72 घण्टे तक सिफ्ट में लगातार ड्यूटी करती रही इस दौरान जिले में थाना/चौकी के बल के अतिरिक्त 350 से अधिक पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई थी जिसमें 52-पैट्रोलिंग पार्टी चारपहिया वाहन में, 11-बाज स्कॉट मोटर सायकल में, 30-फिक्स पॉइंट एवं 17- गोताखोर की टीम तैनात किया गया था। इसके अतिरिक्त शहर में भीड़भाड़ एवं संवेदनशील इलाके में ड्रोन से की जा रही थी निगरानी। होली त्यौहार के दिन रमजान महीने का जुमा था जिसे देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एवं समस्त थाना में शांतिसमिति की बैठक पूर्व से आयोजित कर सौहाद्रपूर्वक दोनों त्यौहार पारंपरिक ढंग से एवं शांतिपूर्ण मनाने के लिए अपील की गई जिसपर वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में पार्षदगण, सर्वसमाज के प्रतिनिधि/पदाधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा होली एवं रमजान का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु एक राय होकर शासन एवं प्रशासन को भरोसा दिया गया था। होली त्यौहार के पूर्व जिलेभर में अभियान चलाकर स्थाई वारंटियों, गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश के विरूद्ध कार्यवाही की गई। होली त्यौहार में मोटरयायकल पर सवार होकर हुडदंग करने वालों पर नकेल कसने के मद्देनजर यातायात शाखा एवं थानों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् विगत 01 सप्ताह में तीनसवारी, तेज रफ्तार, बिना हेलमेट, बिना कागजात के 349 प्रकरण में कार्यवाही करते हुए 2,42,500/- रूपये समंस शुक्ल वसूला गया तथा एक सप्ताह में अवैध शराब परिवहन के विरूद्ध 22 प्रकरणों में 22 आरोपियों से कुल 55 लीटर शराब कीमती 31,050/- रूपये जप्त कर की गई कार्यवाही। होलिका दहन से पूर्व रक्षित केन्द्र में नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी वितरण पश्चात सभी को अच्छे से ब्रिफ कर होली ड्यूटी हेतु रवाना किया गया और सारे शहर में पुलिस अपने दलबल के साथ फ्लैग मार्च निकाल कर आसामाजिक तत्वों के मन में खौफ और आम जनता को शांतिपूर्ण व सौहार्द्र पूर्ण ढंग से होली मनाने का विश्वास दिया। जिसके कारण इस वर्ष पूरे जिले में होली का त्यौहार शांति से मनाया गया।
