होली समीप, बढ़ सकती है अवैध शराब की तस्करी

एएसपी ने कहा- शराब के अवैध कारोबार पर दबाव बनाकर रखे हैं

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। इसी महीने की 17 व 18 तारीख को होली का त्यौहार है जिसमें शराब की मांग और खपत बढ़ने के मद्देनजर अवैध शराब की तस्करी जिले भर में बढ़ सकती है ताकि ब्लैक में बेचकर कमोबेश मुनाफा कमाया जा सके। वैसे बता दें कि इस वर्ष पिछले कुछ सप्ताह से जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एसपी, एएसपी सहित एसडीओपी के निर्देशन में के अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाते हुए बड़ी मात्रा में लाखों रूपये की देशी व अंग्रेजी मदिरा जब्त की जाती रही है। 5 लीटर से ज्यादा वाले आरोपियों को गैर जमानती धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता रहा है। इससे शराब तस्करों में भय व्याप्त हुआ है कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि होली निकट है और इस पर्व में कोई तो नये आरोपी भी मुनाफा के चक्कर में अवैध शराब की तस्करी व जमाखोरी तथा विक्रय लुक-छिपकर कर सकते हैं अतः पुलिस का अभियान जरा भी ठंडा पड़ा तो शराब तस्करों के हौसले पहले जैसे बुलंद हो सकते हैं।
‘‘अवैध शराब को लेकर दबाव हम पहले से बनाये हुए हैं। दबाव आगे भी बना रहेगा।’’
संजय महादेवा
एएसपी

 

 

error: Content is protected !!