जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान…

जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं और उनके इस अहम दौरे का आज (रविवार को) दूसरा दिन है. अमित शाह के इस दौरे का आज का दिन सियासी वजह से भी खास है क्योंकि आज वो एक राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे से घाटी में सरगर्मी बढ़ गई है. लंबे वक्त के बाद देश के गृह मंत्री श्रीनगर में हैं. शनिवार दोपहर से अमित शाह लगातार बैठक कर रहे हैं. आज गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान की सीमा से कुछ दूरी पर जोरावर ऑडिटोरियम में युवाओं को संबोधित किया.

अमित शाह ने कहा कि एक जमाना था कि जम्मू-कश्मीर में कहने को चार ही मेडिकल कॉलेज थे. आज मैं आपको बताने आया हूं कि जम्मू-कश्मीर में अब सात नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हो चुकी है. पहले 500 विद्यार्थी यहां से MBBS कर सकते थे, अब लगभग 2,000 विद्यार्थी यहां MBBS कर पाएंगे. आज जिस IIT कैंपस का उद्घाटन हुआ ऐसा आधुनिक कैंपस मैंने देशभर में नहीं देखा.

गृह मंत्री ने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर का विकास होगा और ये प्रदेश देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देगा. पहले जम्मू में सिखों, खत्रियों और महाजनों को भूमि खरीदने का अधिकार नहीं था. जो शरणार्थी वहां से यहां आए थे, उनके अधिकार नहीं थे, वाल्मीकि, गुर्जर भाइयों के अधिकार नहीं थे. भारत के संविधान के सभी अधिकार अब मेरे इन भाइयों को मिलने वाले हैं.

अमित शाह ने कहा कि अब भारतीय संविधान के सभी अधिकार यहां के सभी लोगों को मिल रहे हैं. लेकिन सारे अधिकार अब यहां मिलने वाले हैं, किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. मैं जम्मू-कश्मीर को आज ये कहने आया हूं कि जम्मू-कश्मीर वालों के साथ अन्याय का समय खत्म हो चुका है. अब कोई आपके साथ अन्याय नहीं कर सकता है.

error: Content is protected !!