रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा आज सुबह राजधानी के श्री नारायणा अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने नवंबर-दिसंबर माह के दौरान बस्तर में हुए आईईडी ब्लास्ट में घायल जवानों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
अस्पताल में जवानों से मुलाकात के दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा के साथ आरंग के विधायक गुरु खुशवंत साहेब डीजीपी अशोक जुनेजा, पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवम हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक भी मौजूद थे.
बता दें कि, नवंबर-दिसंबर माह के दौरान चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया था, वहीं कई जगहों पर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी लगाई थी. इस दौरान नक्सल इलाकों में चुनाव संपन्न कराने भारी सुरक्षाबल को तैनात किया गया था, इस दौरान पोलिंग बूथ और संवेदनशील जगहों पर सर्च के दौरान आईईडी के चपेट में आने से कई जवान घायल हो गए थे. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए राजधानी रायपुर स्थित श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.