हावड़ा। हावड़ा जिले के सालकिया स्कूल रोड स्थित सुता कारखाना में बुधवार दोपहर भयावह आग लग गई। देखते ही देखते आग फैलने लगी। आग की लपटें देखकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए। आसपास के अन्य व्यापारी भी इस डर से घबरा गए कि आग उनकी दुकानों में फैल जाएगी। तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने के लिए गंगा से जलापूर्ति का कनेक्शन बनाया गया था। जिसके बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
हालांकि, आग लगने का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। दमकल और पुलिस इसकी जांच कर रही है। जांचकर्ताओं का शुरुआती अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। घटना में करीब लाखों का नुकसान हुआ है। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घनी आबादी वाले क्षेत्र में कारखाना होने से स्थानीय निवासियों ने आने वाले दिनों में आग लगने की आशंका जताई है। उन्होंने अनुरोध किया कि इन गोदामों में आग बुझाने की व्यवस्था दुरुस्त की जाए।