आगरा. चित्राहाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहपुर ब्राह्मण गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक डंपर और कार में जोरदार टक्कर हो गई. डंपर की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया है.
जानकारी के मुताबिक टिक्कर इतनी भीषण थी कि कार में बैठे लोग अंदर ही फंसे रह गए. जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गई. वहीं 4 लोग घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी के दरवाजे को काटकर शव और घायलों को बाहर निकाला.
हादसा बाह इलाके में चित्राहाट के पास शाहपुर बाह्मण में हुआ है. बताया जा रहा है कि कार इटावा की तरफ से और डंपर बाह की ओर से आ रहा था. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
बताया जा रहा है कि आगरा के फतेहाबाद रसूलपुर के रहने वाले महेंद्र प्रताप सिंह अपनी पत्नी भूरी देवी के साथ महाकुंभ गए थे. स्नान के बाद वापस आते वक्त सोमवार सुबह उनकी कार और डंपर में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें कार की फ्रंट सीट पर बैठे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 60 साल के अरविंद कुमार और पिंकी समेत 4 गंभीर घायल हुए हैं.