बीजिंग। मध्य चीन के हुनान प्रांत में कई वाहनों की टक्कर में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 66 अन्य घायल हो गए। एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई। सरकारी सीजीटीएन के समाचार पोर्टल ने बताया कि दुर्घटनाएं शनिवार शाम को हुईं जब हुनान प्रांत के चांग्शा शहर में जुचांग-ग्वांग्झू राजमार्ग पर 10 मिनट के भीतर कुल 49 वाहन आपस में टकरा गए। स्थानीय यातायात पुलिस विभाग के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया, “दुर्घटना में 16 लोगों की मौत हो गई और 66 अन्य घायल हो गए।” सभी घायलों को अस्पतालों में भेज दिया गया है, जिनमें से आठ गंभीर रूप से घायल हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने दुर्घटनाओं से निपटने के लिए एक कार्य दल को साइट पर भेजा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और बाद में समझौता किया जा रहा है।