आस-पास मौजूद लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। इसके बाद घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया। टक्कर में कई लोगों को गंभीर चोट आई है। जानकारी के मुताबिक मरने वालों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
मजदूरी कर घर लौट रहे थे परिवार
जानकारी के मुताबिक टेंपो में सवार लोग नोएडा में मजदूरी कर दीपावली मनाने के लिए लौट रहे थे। एक ही पल में उनकी सारी खुशियां मातम में बदल गई। जानकारी के मुताबिक हादसा मुजरिया थाना इलाके में सहसवान-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हुआ। टेंपो तेज रफ्तार में था, इसी दौरान उसके सामने एक बाइक सवार आ गया।
बाइक सवार को बचाने में टेंपो ड्राइवर ने गाड़ी मोड़ और वह ट्रैक्टर से टकरा गई। घटना में एक ही गांव के दो लोग और एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। इसमें दो बच्चे भी शामिल हैं। सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
अधिकारी पहुंचे मौके पर
बंदायू जिले में हुए इस बड़े सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद जिले के डीएम और एसएसपी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। इन्होंने सभी घायलों से उनका हाल भी जाना।
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक दोनों वाहन बहुत ही तेज रफ्तार में थे। टक्कर के बाद तेज धमाके जैसी आवाज आई। हादसे में बाइक सवार भी घायल हो गया, जिसे बचाने के लिए टेंपो ड्राइवर ने गाड़ी मोड़ी थी। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। दीपावली पर हुए इस हादसे को जिसने भी देखा उसका दिल दहल गया।