लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां एक तेज रफ्तार कार नाले में गिर गई. जिससे कार सवार 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, पूरी घटना राजधानी के आई आई एम के पास शेरपुर के नरहरपुर इलाके की है. जहां सरकारी नंबर की कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई. जिसमें उपभोक्ता फोरम के सेवानिवृत्त जज के ड्राइवर के बेटे समेत पांच लोग सवार थे. जिसमें से चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक का ट्रामा सेंटर में इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि सेवानिवृत्त जज के ड्राइवर अमरनाथ यादव का बेटा संदीप अपने दोस्त निखिल शुक्ला अंकित श्रीवास्तव सत्यम पांडे के साथ शनिवार देर रात कार से कहीं जा रहा था. इसी दौरान कार नरहरपुर के पास IIM रोड के पास पहुंची ही थी कि तभी अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी.
पुलिस को घटना की जानकारी सुबह 7:00 बजे लगी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर आसपास लोगों की मदद से सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.