भोपाल। मध्यप्रदेश के सतना (Satna) में कोल महाकुंभ से लौट रहीं तीन बस सड़क हादसे (Bus accident) का शिकार हो गई। इस हादसे में 15 लोगों की मौत (Died) हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल (Injurd) हो गए। घायलों को संजय गांधी अस्पताल (Sanjay gandhi hospital)रीवा (Rewa) और (District hospital) जिला अस्पताल सीधी (Sidhi) में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित चुरहट विधायक पहुंचे और जायजा लिया। मौके पर जिला कलेक्टर साकेत मालवीय व पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल भी मौजूद थे।
सरकार ने सहायता राशि की घोषणा की
सीएम शिवराज ने हॉस्पिटल आकार घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात की। सीएम ने घायलों का बेहतर इलाज करने के निर्देश चिकित्सकों को दिए। साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने मृतक परिजनों को 10 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 2 लाख और सामान्य घायलों को एक लाख रुपए देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ मंत्री रामखेलावन पटेल, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा, सांसद रीति पाठक भी थे।
खड़ी बस को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर
रेस्क्यू कर शव बाहर निकाला
दो बसें टनल के पास रुकीं। वहां कार्यक्रम में आने वालों के लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई थी। कोल समाज के लोगों को बसों में जैसे ही नाश्ते के पैकेट दिए जा रहे थे, तभी रीवा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि आगे वाली बस रोड से नीचे उतर गई। हादसे कई लोग बस के नीचे आ गए। घटना की सूचना मिलते ही चुरहट सहित कई थानों का पुलिस बल पहुंचा और बचाव कार्य शुरू किया। घटना स्थल से 8 लोगों के शव निकाले जा चुके थे। शवों को रेस्क्यू कर चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मरचुरी में रखवाया गया।
मौके पर मौजूद कलेक्टर साकेत मालवीय ने हादसे को दुभाग्यपूर्ण बताया। गम्भीर घायलों को मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर किया गया। रीवा में उपचाररत लोगो की सूची मंगवाई गई है। कई प्रशानिक लोग भी घायल हुए है। हादसों में 3 गांव के लोग शामिल हैं। बस हादसे को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी दुःख जताया है।
सीधी में हुई सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु और 50 से अधिक लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है।— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 24, 2023
मप्र के सतना में @AmitShah जी के आतिथ्य में हुए शिवराज सरकार के इवेंट से सीधी लौट रही बसों के टकराने से 5 लोगों की मौत की दुःखद खबर है। 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। चूंकि कार्यक्रम सरकारी था इसीलिए मुख्यमंत्री जी दुर्घटना की जिम्मेदारी लें व दोषी अधिकारियों को बर्खास्त करें। 1/n
— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 24, 2023