ताइवान में भूकंप से मकान हुए धराशाई, टापू को हुआ भारी नुकसान….

ताइपे। ताइवान की राजधानी ताइपे में बुधवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के कारण शहर के कई बहुमंजिला इमारत गिर गए, वहीं पूर्वी ताइवान में यिलान के तट पर स्थित गुइशान द्वीप (टर्टल माउंटेन आइलैंड) में भारी तबाही हुई है. भूकंप के कारण सुनामी का भी खतरा मंडराने लगा है.

ताइवान के मौसम विभाग ने बताया कि 7.2 तीव्रता से धरती हिली है. फिलहाल, भूकंप की वजह से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है. भूकंप की वजह से जापान की मौसम विज्ञान विभाग ने 3 मीटर (9.8 फीट) तक की सुनामी की भविष्यवाणी की है. इसके साथ ही ओकिनावा के तटीय क्षेत्रों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है.

बता दें कि ताइवान में हाल के कुछ वर्षों में यह सबसे शक्तिशाली भूकंप है. जिसका केंद्र द्वीप के पूर्व में हुलिएन शहर से 18 किलोमीटर दूर स्थित था. घटना के मद्देनजर बुधवार को हुलिएन में कार्यालयों और स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है.

error: Content is protected !!