समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज हिन्दी दिवस पर लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. अखिलेश यादव ने हिन्दी दिवस को सभी को बधाई दी. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर सपा और बसपा के गठबंधन टूटने को लेकर बड़ी बात कही.
अखिलेश यादव ने बसपा के साथ गठबंधन टूटने को लेकर कहा कि कुछ परिस्थितियां ऐसी रही जिसकी वजह से गठबंधन नहीं चला. जिस समय बसपा का गठबंधन टूटने का ऐलान हुआ, उस समय मेरी बाई तरफ बैठे बीएसपी के एक नेता ने कहा कि ऐसा धोखा मुझे भी मिला था और आप को भी मिला है.
अखिलेश यादव ने कहा कि दान वीरता और त्याग का कर्ण से बड़ा कोई उदाहरण नहीं है. राजनीति में हमे विचारों को, सिद्धांतो को लेकर जो त्याग करना होगा, वो त्याग हम करेंगे.
गौरतलब है कि यूपी में 2019 लोकसभा चुनाव के बाद सपा और बसपा का गठबंधन टूट गया था. गठबंधन क्यों टूटा था, इसको लेकर बीते दिनों बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा था कि चुनाव परिणाम के बाद अखिलेश यादव ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया था.