अंतरिक्ष से कैसा दिखता है राम मंदिर? ISRO ने दिखाई अयोध्या की सैटेलाइट तस्वीर

नई दिल्ली. अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है. इस बीच भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अंतरिक्ष से भव्य राम मंदिर की झलक दिखाई है. इसरो ने अपने स्वदेशी उपग्रहों का उपयोग करके ये तस्वीरें ली हैं.

भारतीय रिमोट सेंसिंग सीरीज के सैटेलाइट के जरिये ली गई इन तस्वीरों में 2.7 एकड़ में फैले राम-जन्मभूमि स्थल को देखा जा सकता है. अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर की ये तस्वीरें पिछले साल 16 दिसंबर को ली गई थीं, हालांकि तब से अयोध्या में घने कोहरा छाए रहने के कारण साफ तस्वीरें लेना मुश्किल हो गया.

इन सैटेलाइट तस्वीरों में दशरथ महल और सरयू नदी को साफ देखा जा सकता है. इसके अलावा अयोध्या का रेलवे स्टेशन भी दिख रहा है.

Ram Mandir news, Ayodhya Ram Mandir, Ayodhya Ram Mandir Satelite Image, ram mandir Satalite Photo, ISRO Ram Mandir, Ayodhya Ram Mandir Update, Ram Mandir Ayodhya, Ram Temple Ayodhya, Ayodhya Ram Temple, Ram Lalla Temple ayodhya, Ayodhya Ram lala Temple, Ramlalla Temple Ayodhya

भारत के पास फिलहाल अंतरिक्ष में 50 से अधिक उपग्रह हैं, और उनमें से कुछ का रिज़ॉल्यूशन एक मीटर से भी कम है. इन तस्वीरों को भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर ने प्रोसेस्ड किया है.

राम मंदिर निर्माण में इसरो की ताकत आई काम
बता दें कि राम मंदिर निर्माण के विभिन्न चरणों में भी इसरो की तकनीक का उपयोग किया गया है. इस भव्य परियोजना में एक बड़ी चुनौती भगवान राम की मूर्ति लगाने के लिए सटीक स्थान की पहचान करना था. जिस ट्रस्ट को मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, वह चाहता था कि मूर्ति को गर्भगृह के अंदर 3X6 फीट वाली जगह पर रखा जाए, जहां माना जाता है कि भगवान राम का जन्म हुआ था.

यह कहने में जितना आसान था, करना उतना ही मुश्किल… क्योंकि मंदिर का निर्माण विध्वंस के लगभग तीन दशक बाद शुरू हुआ था. ऐसे में एक बार फिर, स्पेस टेकनॉलोजी काम आई. गर्भगृह के अंदर इस सटीक स्थान की पहचान करने के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के ठेकेदारों ने सबसे परिष्कृत डिफरेंशियल ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS)-आधारित निर्देशांक का उपयोग किया. इसके लिए लगभग 1-3 सेंटीमीटर तक सटीक निर्देशांक तैयार किए गए थे, जिसने मंदिर के गर्भगृह में मूर्ति की स्थापना का आधार बनाया.

error: Content is protected !!