टेक डेस्क। क्या आप जानते हैं कि Google Maps आपको मैप आपके डिवाइस में सेव करने की इजाजत देता है. ऐसे में आप अगर किसी ऐसी जगह पर हैं जहां आपका मोबाइल इंटरनेट काम न कर रहा हो तो आप ऑफलाइन होकर भी मैप को एक्सेस कर सकते हैं.
इस ऑफलाइन मैप में आप नेविगेशन देख पाएंगे, डायरेक्शन देख पाएंगे और लोकेशन भी सर्च कर पाएंगे. हालांकि, ऑफलाइन गूगल मैप्स में आपको रियल टाइम ट्रैफिक डिटेल नहीं दिखाई देगी. साथ ही वॉकिंग/बाइसाइकिलिंग डायरेक्शन और अल्टरनेट रूट भी नहीं दिखाई देंगे.
आइ जानते हैं कि आप कैसे ऑफलाइन मैप्स डाउनलोड कर सकते हैं:
- सबसे पहले अपने फोन में गूगल मैप्स ओपन करें और टॉप राइट कॉर्नर से प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.
इसके बाद मेन्यू से ऑफलाइन मैप्स पर टैप करें.
इसके बाद SELECT YOUR OWN MAP पर टैप करें. आप जिस एरिया को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करने के लिए आप इन या आउट पिंच कर सकते हैं.
इसके बाद यूजर्स को Download पर टैप करना होगा.
बता दें कि ऑफलाइन मैप्स कुछ समय बाद एक्सपायर हो जाता है. ऐसे में आपको मैप के एक्सपायर होने से पहले से पहले ही अपडेट डाउनलोड करना होगा. ऑफलाइन मैप्स 15 दिन या इससे कम समय में एक्सपायर हो जाते हैं. वैसे गूगल मैप्स द्वारा इस एरिया को WiFi मिलते ही डाउनलोड कर लेता है.
आप चाहें तो गूगल मैप्स को मैनुअल तरीके से भी अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले अपने फोन या टैबलेट में गूगल मैप्स को ओपन करना होगा. इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर पर टैप कर ऑफलाइन मैप्स पर जाना होगा. फिर लिस्ट में से एक्सपायर्ड या एक्सपायरिंग एरिया पर टैप करना होगा. फिर Update पर टैप करना होगा.