यूपीएससी प्रीलिम्स का कैसा था पेपर? यहां SET वाइज क्वेश्चन पेपर करें डाउनलोड

UPSC Prelims 2023 Question Paper: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 28 मई, 2023 को सिविल सेवा परीक्षा (CSE) संपन्न कर ली. लाखों छात्र आज परीक्षा में शामिल हुए. कुल 1105 रिक्तियों को भरने के लिए परीक्षा (UPSC Prelims 2023) दो पालियों में आयोजित की गई थी. अब, उम्मीदवारों के लिए जल्द ही प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर की (UPSC Prelims Answer Key 2023) जारी किया जाएगा. अगर आप भी अगले साल UPSC Prelims की परीक्षा में शामिल होने की तैयार कर रहे हैं या शामिल होने का मन बना रहे हैं, तो यहां आप इस साल के प्रश्न पत्र चेक कर सकते हैं.

इन प्रश्नों के आधार पर अगले साल UPSC Prelims में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपनी तैयारी को और भी मुक्कमल कर सकते हैं. आइए नीचे दिए गए इन लिकों के जरिए UPSC Prelims 2023 के क्वेश्चन पेपर (UPSC Prelims 2023 Question Paper) को देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

UPSC Prelims 2023 का कैसा रहा पेपर
छात्रों के अनुसार पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र की तुलना में इस वर्ष प्रश्नपत्र का स्तर कठिन था.
कटऑफ 85 से 90 के आसपास रहने की उम्मीद है.
प्रश्न ‘उन्मूलन पद्धति’ (elimination method) पर आधारित हैं.
अधिकांश प्रश्न करेंट अफेयर्स और राजनीति से थे.
इतिहास में लगभग 10 प्रश्न थे और आसान थे.
विज्ञान और प्रौद्योगिकी में हाल के अनुसंधान और विकास पर प्रश्न हैं.

UPSC Prelims 2023 Question Paper यहां से करें डाउनलोड
UPSC Prelims 2023 GS PAPER 1 SET A
UPSC Prelims 2023 GS Paper 1 SET B
UPSC Prelims 2023 GS Paper 1 SET C
UPSC Prelims 2023 GS Paper 2 SET D

error: Content is protected !!