रामनवमी के दिन मां बम्लेश्वरी मंदिर में आज भी रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़

राजनांदगांव। 2 वर्ष कोरोना काल के बाद इस वर्ष चौत्र नवरात्रि पर्व मां बमलेश्वरी डोंगरगढ़ मंदिर में श्रद्धालू दूर-दूर से पैदल यात्रा कर, दोपहिया वाहन, चारपहिया वाहन व ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर डोंगरगढ़ पहुंचे, इसके अलावा महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के विभिन्य जिलों से ट्रेन के माध्यम से भी श्रद्धालू मातारानी के दर्शन हेतु डोंगरगढ़ पहुंच रहें हैं। इस दौरान रामनवमी में जिले भर में राम जी की शोभा यात्रा निकाली जाती है और ज्योति कलश की विश्रर्जन की जाती है इसके अलावा जिले में खैरागढ़ विधानसभा उपचनाव के प्रचार प्रसार हेतु अनेक पार्टीयों के नेता व प्रचारकों का भी दौरा था। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के दूर्षिता के करण उनके निर्देशन में कानून व्यवस्था ड्यूटी हेतु जिले के बाहर से अतिरिक्त फोर्स बुलाया गया जिसमें सी.ए.एफ., होमगार्ड, यातायात, जिला पुलिस बल के कुल 1000 जवान मेला ड्यूटी हेतु तैनात थे इसके अलावा चुनाव ड्यूटी के लिए अर्धसैनिक बलों की कई कम्पनी बुलाई गई जो चुनाव ड्यूटी एवं चुनाव रैलियों एवं सभाओं में तैनात की गई जिससे भीड़ पर नियंत्र कर सभी दर्शनार्थियों के लिए मार्ग व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई और शांतिपूर्व नवरात्र का त्यौहार सम्पन्न हुआ। इस दौरान मेले में कई छोटे-छोटे बालक/बालिका भी गुम हुए जिसे पुलिस द्वारा खोजकर उनके परिजनों को सौपा गया। ड्यूटी हेतु उपलब्ध फोर्स को ठहराने की व्यवस्था एवं उनके खाने के लिए मेस की व्यवस्था राजनांदगांव पुलिस द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में मेला ड्यूटी में लगे प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी जिन्हे अलग-अलग काम व क्षेत्र सौंपा गया था वे अपनी ड्यूटी बेहतरीन ढंग से निभाने के फलस्वरूप ही पूरे मेले में यातायात, शांति व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनी रही।


इस नवरात्रि मेला ड्यूटी में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में सम्पूर्ण मेला प्रभारी सेनानी 8वीं वाहिनी सरजू राम सलाम एवं उनके सहायतर्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू सुरेशा चौबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स आकाश मरकाम, उप सेनानी 14वीं वाहिनी बालोद आर.पी.प्रधान, उप सेनानी 8वीं वाहिनी राजनांदगांव राकेश शर्मा एवं उप सेनानी 21वीं वाहिनी बालोद गौरव मण्डल के नेतृत्व में सुरक्षा, शांति एवं यातायात व्यवस्था का जिम्मा दिया गया है। इनके अधिनस्त 1000 पुलिस अधिकारी कर्मचारी जिसमें डी.एस.पी./एस.डी.ओ.पी., निरीक्षक, उनि, सउनि, प्रधान आरक्षक, आरक्षक, सहायक आरक्षक शामिल थे। मेले को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर राजनांदगांव पुलिस द्वारा कड़े प्रबंध किए हैं। व्ही.व्ही.आई.पी. एवं व्ही.आई.पी. के आगमन पर पूरे वरिष्ठ अधिकारी एवं अधिनस्त कर्मचारी अपनी ड्यूटी को तल्लीनतापूर्वक निभा रही थी और यह भी देख रही थी कि किसी भी दर्शनार्थी को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। इस प्रकार व्यवस्थित तरीके से 9वां दिन मेला शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।

error: Content is protected !!