छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए एकतरफ़ा जीत दर्ज की है. तीनों ही राज्यों में बीजेपी कार्यकर्ता जीत का जश्न मन रहे है. बीजेपी की बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं. पार्टी हेडक्वार्टर में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी है. भाजपा के कई प्रमुख नेता भी मौजूद हैं. प्रधानमंत्री मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे।
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।#ElectionResults pic.twitter.com/cF6Opzlb87
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
#WATCH दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "इस चुनाव के नतीजों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि देश ने समझ लिया है कि अगर कोई गांव को कोई मज़बूती दे सकता है तो वह PM नरेंद्र मोदी हैं। इन नतीजों ने संदेश दिया है कि गरीब, पिछड़े, अनुसूचित जाति, जनजाति को कोई सम्मान दे सकता है तो… pic.twitter.com/P2yjI0byzQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, “इस चुनाव के नतीजों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि देश ने समझ लिया है कि अगर कोई गांव को कोई मज़बूती दे सकता है तो वह PM नरेंद्र मोदी हैं। इन नतीजों ने संदेश दिया है कि गरीब, पिछड़े, अनुसूचित जाति, जनजाति को कोई सम्मान दे सकता है तो वह प्रधानमंत्री मोदी हैं।