मानवता हुई शर्मसार! नवजात के शव को नोचता रहा कुत्ता, पुलिस CCTV से तलाश रही सुराग

भानुप्रतापपुर। शहर के सुभाषपारा इलाके से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां, एक नवजात शिशु का शव कुत्ते द्वारा नोचते हुए देखा गया। इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। घटना की जानकारी मिलते ही भानुप्रतापपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस का मानना है कि किसी महिला ने बच्चे को जन्म देने के बाद उसे फेंक दिया होगा। शुरुआती अनुमान के अनुसार
यह मामला अवैध संबंधों से जुड़ा हो सकता है। पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय अस्पतालों और अन्य संभावित ठिकानों की समीक्षा कर रही है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया है।

error: Content is protected !!