छत्‍तीसगढ़ में बारिश पर ब्रेक से उमस और गर्मी बढ़ी,तापमान में होगी और बढ़ोतरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बारिश पर ब्रेक लगने से मौसम का मिजाज बदल गया है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. इसके साथ ही उमस बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान सरगुजा में 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अभी बारिश होने के कोई आसार नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार तापमान में बढ़ोतरी का दौर लगातार जारी रहेगा. बारिश के लिए आमजनता को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. क्योंकि बारिश का कोई सिस्टम नहीं बन रहा है और प्रदेश में स्थानीय प्रभाव से एक दो स्थानों में बारिश संभावित हैं.

error: Content is protected !!