शिकार या संघर्ष, छत्तीसगढ़ में फिर तेंदुए की मौत…

राजनांदगांव। जिले के डोंगरगढ़ और खैरागढ़ के बीच स्थित वन क्षेत्र में शुक्रवार को एक बार फिर तेंदुए की मौत ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं. ताजा मामला डोंगरगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत रानीगंज क्षेत्र का है, जहां एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला. यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि बीते कुछ समय से इसी वन क्षेत्र में लगातार तेंदुओं की मौत की घटनाएं सामने आ रही हैं, इसके बावजूद वन विभाग का रवैया ढुलमुल और गैर-जिम्मेदाराना नजर आ रहा है.

वन विभाग के अनुसार मृत तेंदुए का डॉक्टरों की टीम से पोस्टमार्टम कराया गया और बाद में दाह संस्कार की प्रक्रिया भी पूरी कर दी गई. विभागीय दावा है कि तेंदुए को इंटरनल इंज्यूरी थी और उसकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है. इस संबंध में डीएफओ आयुष जैन ने भी इसे प्राकृतिक मृत्यु बताया है. लेकिन जिस तरह से पोस्टमार्टम और दाह संस्कार की कार्रवाई बिना व्यापक जानकारी सार्वजनिक किए की गई, उसने पूरे मामले को और संदिग्ध बना दिया है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि यदि मौत प्राकृतिक है, तो फिर डोंगरगढ़ खैरागढ़ के इसी बेल्ट में बार-बार तेंदुओं की जान क्यों जा रही है? क्या यह महज संयोग है या फिर इसके पीछे वन विभाग की कमजोर निगरानी, लचर गश्त और समय पर कार्रवाई न करना जिम्मेदार है?

हाईकोर्ट पहले ही ले चुका है संज्ञान

इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए यह तथ्य भी अहम है कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट पहले ही तेंदुए और अन्य वन्यजीवों की संदिग्ध मौतों पर संज्ञान ले चुका है. हाईकोर्ट ने पूर्व के मामलों में अवैध शिकार और वन्यजीव सुरक्षा में चूक को लेकर वन विभाग से जवाब तलब किया था और स्पष्ट निर्देश दिए थे कि ऐसी घटनाओं की पारदर्शी और प्रभावी जांच की जाए. इसके बावजूद जमीनी स्तर पर हालात में कोई ठोस सुधार नजर नहीं आ रहा है. लगातार हो रही मौतों ने यह साफ कर दिया है कि वन विभाग न तो संवेदनशीलता के साथ मामले को ले रहा है और न ही वन्यजीव सुरक्षा को लेकर कोई ठोस रणनीति जमीन पर उतार पा रहा है. गश्त, निगरानी और इंटेलिजेंस तंत्र की कमजोर कड़ी अब उजागर हो चुकी है. यही कारण है कि हर नई मौत के बाद सवालों का अंबार खड़ा हो जाता है और जवाब देने के बजाय विभाग केवल औपचारिक बयान जारी कर जिम्मेदारी से बचता नजर आता है. वन्यजीव प्रेमियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते स्वतंत्र एजेंसी से जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक करना और हाईकोर्ट के निर्देशों का सख्ती से पालन नहीं किया गया, तो आने वाले समय में यह क्षेत्र वन्यजीवों के लिए और भी सुरक्षित हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!