टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। इस बीच कुदरत का कहर देखने को मिला है। पिछले दो दिन के भीतर प्रदेश में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गई है। ताजा मामला आज टीकमगढ़ से सामने आया है, यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गई है। खेत में काम करने के दौरान तेज बारिश शुरू हो गई, इससे बचने के लिए दोनों पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए और गाज गिरने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस तरह दो दिनों में कुल 7 लोगों की जाने जा चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार ये पूरी घटना जिले के बडागांव थाना क्षेत्र के हेदरपुर खिरक के राजापुर की है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी दोनों खेत में बोनी का काम करने के लिए गए हुए थे, इसी दौरान तेज बारिश होने लगी। इससे बचने के लिए दोनों खेत में ही एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। लेकिन उन्हें नहीं पता कि यहां मौत उनका इंतजार कर रही है। पल भर में कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया कि सब कुछ खत्म हो गया। दरअसल पति-पत्नी दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत गई।
इधर मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इधर इस घटना के बाद परिवार के साथ साथ पूरे गांव में मातम पसर गया है।
दो दिन में आकाशीय बिजली से 7 लोगों की मौत
बीते दिन भी गाज गिरने से पांच लोगों की मौत हुई थी। टीकमगढ़ जिले के ही जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत आने वाले गांव रामनगर में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई थी। वहीं पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र में एक घर में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस तरह से दो दिन के अंदर कुदरत के कहर से 7 लोगों ने अपनी जान गंवा चुके है।