डोंगरगांव। पत्नी पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है। मामला डोंगरगांव थाना का है। दरअसल बीते 13 अगस्त को श्रीमती ठगिया मंडावी नें रिपोट दर्ज कराया कि पति नेहरू टेकाम द्वारा मारपीट करने से तलाक लेकर वर्ष 2024 से मायके मे रह रही थी। 12 अगस्त को ग्राम अरसीटोला मे आदिवासी सम्मेलन का कार्यक्रम था जिसमें मैं और मेरी ननंद लकेश्वरी टेकाम भी गये थे। कार्यक्रम खत्म होने के समय लगभग शाम 06.30 बजे ग्राम अरसीटोला प्राइमरी स्कूल के पास गांव के और महिलाये सभी खड़े थे उसी समय नेहरू टेकाम अपने हाथ मे चाकू लेकर आया और लकेश्वरी टेकाम को तुम मुझे तलाक दिये हो आज तुमको जान से खत्म कर दूंगा कहते हुए उसे जमीन मे गिराकर जान से मारने की नियत से लकेश्वरी टेकाम को 5-6 बार जगह जगह चाकू से वार करने लगा, जिसे बड़ी मुश्किल वहां पर उपस्थित लोग छुड़ाये है तब नेहरू टेकाम छोड़कर भागा। नेहरू टेकाम के चाकू से मारने पर लकेश्वरी के दाहिने पैर, बाये कलाई, बायें पस्ली एवं बायें जांघ एवं गले मे चोट लगा है कि, रिपोर्ट पर धारा 296,351(2),109 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।