पति-पत्नी और हंगामा: नए साल में गर्लफ्रेंड संग घूम रहा था शख्स, तभी आ धमकी पत्नी, फिर…

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में नए साल का जश्न उस समय हंगामे में बदल गया। जब गाजियाबाद से गर्लफ्रेंड के साथ घूमने पहुंचे एक युवक को उसकी पत्नी ने पकड़ लिया। यह घटना नैनीताल के मॉल रोड क्षेत्र के आसपास की बताई जा रही है। जहां पत्नी ने पति को सार्वजनिक स्थान पर रंगे हाथों पकड़ लिया।

4 दिन से पति को तलाश रही थी पत्नी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक गाजियाबाद का रहने वाला है और नए साल का जश्न मनाने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नैनीताल पहुंचा था। वहीं उसकी पत्नी प्रीति को पति के नैनीताल आने की भनक लग गई थी। प्रीति पिछले चार दिनों से नैनीताल में अपने पति को तलाश रही थी। पत्नी का कहना है कि कई दिनों से पति उसका फ़ोन नहीं उठा रहा था, जिसके बाद उसे शक हुआ।

बोनट पर चढ़ गई महिला

पुलिस ने बताया कि पति को ढूंढते हुए प्रीति की नजर अचानक उसकी नजर कार पर पड़ी। प्रीति तुरंत कार की ओर दौड़ी और पति को रोकने की कोशिश की लेकिन पति ने उसे अनदेखा कर दिया और वहां से जाने लगा। आरोप है कि पति ने जब गाड़ी नहीं रोकी तो प्रीति उसके बोनट पर चढ़ गई। इसके बावजूद पति नहीं रूका और उसे दूर तक घसीटते हुए ले गया।

बीच सड़क में हाई वोल्टेज ड्रामा

राहगीरों की नजर जैसे ही बोनट पर बैठी महिला पर पड़ी। उन्होंने पीछा करते हुए तुरंत कार को रुकवाया। गाड़ी रूकते ही पति के साथ मौजूद लड़की वहां से नौ दो ग्यारह हो गई। इधर, गुस्से और आक्रोश में आई प्रीति ने पत्थर से कार के पिछले शीशे को तोड़ दिया और मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पकड़कर थाने ले गई और वहां मामला शांत कराया। महिला ने बताया कि उसकी शादी तकरीबन 11 साल पहले हुई है। इस शादी से उनकी एक बेटी भी है। पत्नी का आरोप है कि उसके पति का ऑफिस में काम करने वाली एक लड़की के साथ लंबे समय से अफेयर चल रहा है। उसने कई बार दोनों को पकड़ लिया लेकिन पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!