‘मैं महादेव का भक्त हूं, सारा जहर पी लेता हूं’, पीएम मोदी ने अपने अपमान पर कही ये बात

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूर्वोत्तर दौरे का आज दूसरा दिन है, जहां वे असम में 18,530 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। शनिवार को मणिपुर के बाद गुवाहाटी पहुंचे पीएम मोदी ने भारत रत्न भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और रोड शो किया।

आज उन्होंने दरांग, गुवाहाटी और गोलाघाट में कई बड़ी परियोजनाओं की नींव रखी, जिनमें रिंग रोड और नुमालीगढ़ रिफाइनरी संयंत्र से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं।

पीएम मोदी के भाषण का अंश…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे कितनी ही गालियां दें, मैं भगवान शिव का भक्त हूं, सारा जहर पी लेता हूं। लेकिन जब किसी और का अपमान होता है, तो मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। आप लोग मुझे बताएं, क्या भूपेन दा को भारत रत्न से सम्मानित करने का मेरा फैसला सही है या गलत? कांग्रेस पार्टी ने उनको भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए अपमान किया। क्या ये सही है या गलत?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद कल मेरी असम की पहली यात्रा थी। मां कामाख्या के आशीर्वाद से ऑपरेशन सिंदूर बहुत बड़ी सफलता थी। आज मां कामाख्या की इस धरती पर आकर मुझे एक अलग ही पवित्र अनुभूति हो रही है। ये भी सोने पे सुहागा है कि आज इस क्षेत्र में जन्माष्टमी मनाई जा रही है। लाल किले से मैंने कहा था, मुझे चक्रधारी मोहन याद आए। मुझे श्री कृष्ण याद आए और मैंने भविष्य की सुरक्षा नीति में एक सुदर्शन चक्र का विचार लोगों के सामने रखा है।

error: Content is protected !!