पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के मौके पर गुजरात (Gujrat) के नवसारी (Navsari) पहुंचे. यहां उन्होंने डेढ़ लाख लखपति दीदीयों को संबाेधित किया. प्रधानमंत्री खुली जीप में हेलीपैड से करीब 700 मीटर का रोड शो करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे. PM मोदी ने महिलाओं के आशीर्वाद को अपनी सबसे बड़ी संपत्ति बताया. उन्होंने कहा कि वे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. क्योंकि मेरे जीवन के खाते में करोड़ों माताओं-बहनों और बेटियों का आशीर्वाद जमा है. यह देश में पहली बार था कि किसी कार्यक्रम में केवल महिला पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर है. यहां उन्होंने महिला दिवस के अवसर पर नवसारी में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. नवसारी के वानसी-बोरसी में लखपति दीदी कार्यक्रम में 1.1 लाख से अधिक महिलाओं को संबोधित किया. यहां उन्होंने G-SAFAL और G-MAITRI सहित विभिन्न योजनाओं का भी शुभारंभ किया.
कार्यक्रम को को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘इससे पहले मुझे महाकुंभ में माता गंगा का आशीर्वाद मिला और आज मातृशक्ति के इस महाकुंभ में मुझे आप सभी माताओं-बहनों का आशीर्वाद मिला. आज महिला दिवस पर मेरी मातृभूमि गुजरात में और इस विशेष दिन पर इतनी बड़ी संख्या में आप सभी माताओं, बहनों, बेटियों की उपस्थिति में, आपके प्यार, स्नेह और आशीर्वाद के लिए मैं मातृशक्ति को सिर झुकाकर नमन करता हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा- आज चाहे सामाजिक क्षेत्र हो या खेल का मैदान, महिलाएं देश के हर क्षेत्र में मौजूद हैं. देश में 2014 के बाद से महत्वपूर्ण पदों पर महिलाओं की भागीदारी तेजी से बढ़ी है. केंद्र सरकार में सबसे ज्यादा महिला मंत्री, 2019 में पहली बार हमारी संसद में 78 महिला सांसद चुनी गईं हैं. पहले कामकाजी महिलाओं को सिर्फ 12 हफ्ते का मातृत्व अवकाश मिलता था। हमारी सरकार ने इसे 26 हफ्ते कर दिया है.

