CJI BR Gavai On SC-ST Creamy Layer: भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) भूषण रामकृष्ण गवई ने गोवा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान CJI बीआर गवई ने अपने भाषण में कहा कि कार्यपालिका को जज की भूमिका निभाने की इजाजत देना संविधान में निहित ‘सेपरेशन ऑफ पावर’ के सिद्धांत को कमजोर करता है।
क्रीमी लेयर और अनुसूचित जाति में उप-वर्गीकरण पर अपने विवादास्पद फैसले का उल्लेख करते हुए CJI गवई ने कहा किमेरे इस फैसले की मेरी अपनी कम्युनिटी ने कड़ी आलोचना की, लेकिन मैं हमेशा मानता हूं कि फैसला जनता की इच्छाओं या दबाव के आधार पर नहीं, बल्कि कानून और अपनी अंतरात्मा के अनुसार होना चाहिए।
SC-ST में क्रीमी लेयर (SC-STCreamy Layer) पर भारत के मुख्य न्यायाधिश ने कहा कि मैंने देखा कि आरक्षित वर्ग से पहली पीढ़ी IAS बनती है, फिर दूसरी और तीसरी पीढ़ी भी उसी कोटे का लाभ लेती है। क्या मुंबई या दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में पढ़ने वाला, हर सुविधा से लैस बच्चा उस ग्रामीण मजदूर या खेतिहर के बच्चे के बराबर हो सकता है, जो जिला परिषद या ग्राम पंचायत के स्कूल में पढ़ता है?’ उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 14 का हवाला देते हुए कहा, ‘समानता का मतलब सभी के साथ एकसमान व्यवहार नहीं है। संविधान असमानता को समान बनाने के लिए असमान व्यवहार की वकालत करता है। एक मुख्य सचिव का बच्चा, जो सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में पढ़ता है, और एक मजदूर का बच्चा, जो सीमित संसाधनों में पढ़ाई करता है, इनकी तुलना करना संविधान की मूल भावना के खिलाफ है।
बुलडोजर एक्शन पर कही ये बात
बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे गर्व है कि हमने कार्यपालिका को जज बनने से रोकने के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किए। संविधान कार्यपालिका, न्यायपालिका और विधायिका के बीच सेपरेशन ऑफ पावर को मान्यता देता है। अगर कार्यपालिका को यह अधिकार दे दिया गया, तो यह संवैधानिक ढांचे को गहरी चोट पहुंचाएगा।
सीजेआई गवई ने बुलडोजर एक्शन के खिलाफ अपने फैसले का जिक्र करते हुए कहा, ‘संविधान के संरक्षक के रूप में हमारा कर्तव्य है कि हम नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करें। हमने सुनिश्चित किया कि बिना उचित प्रक्रिया के किसी का घर न उजाड़ा जाए। उन्होंने इस फैसले को नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
हाई कोर्ट जज किसी भी तरह सुप्रीम कोर्ट से कम नहीं
उन्होंने जोर देकर कहा, ‘हाई कोर्ट जज किसी भी तरह सुप्रीम कोर्ट से कम नहीं हैं। प्रशासनिक रूप से देश के हाई कोर्ट स्वतंत्र हैं। CJI ने विदर्भ के झुडपी जंगल मामले का भी जिक्र किया, जहां सुप्रीम कोर्ट ने 86,000 हेक्टेयर भूमि को जंगल माना था, लेकिन वहां दशकों से रह रहे लोगों और किसानों को बेदखल न करने का फैसला सुनाया था। भारत मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि हमने उन लोगों को राहत दी, जो अपनी आजीविका और आश्रय खोने के डर में जी रहे थे। यह सामाजिक और आर्थिक न्याय की दिशा में एक कदम है।
न्यायाधीश भी इंसान हैं और गलतियां कर सकते हैं: CJI
उन्होंने बताया कि उनके इस विचार को सुप्रीम कोर्ट के तीन अन्य जजों का समर्थन मिला. क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना को लेकर CJI बीआर गवई ने खुलकर कहा, ‘आलोचना हमेशा स्वागतयोग्य है। जज भी इंसान हैं और गलतियां कर सकते हैं। उन्होंने खुलासा किया कि हाई कोर्ट जज के रूप में उन्होंने अपने दो फैसलों को स्वयं ‘पेर इनक्यूरियम’ (बिना उचित विचार के दिए गए फैसले) माना था। सुप्रीम कोर्ट में भी एक बार ऐसा हुआ।