CM Nitish Kumar Viral Video: बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार अपने अनोखे बर्ताव के कारण सोशल मीडिया (social media) पर छाए हुए हैं। मुख्यमंत्री कभी पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) का पैर छूने लगते हैं तो कभी सबके सामने प्रधानमंत्री का हाथ पकड़कर तेरी-मेरी दोस्ती का गाना गाने लगते हैं। सीएम नीतीश कुमार का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वो IAS अफसर से उसका पैर पकड़ने की बात कह रहे हैं।
दरअसल मामला बिहार की राजधानी पटना के एक प्रोग्राम का है। मुख्यमंत्री नीतीश मंच पर बोल रहे थे। इसी दौरान भूमि सर्वेक्षण पर बात करने लगे। प्रोग्राम में अपर अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह भी बैठे हुए थे।
नीतीश कुमार ने IAS अफसर के आगे जोड़ लिए हाथ, कहा आपका पैर भी पकड़ लेंगे.
अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह से हाथ जोड़ कर आग्रह किया कि वे जुलाई 2025 से पहले भूमि सर्वेक्षण पूरा कर दें।#Bihar #Biharnews #Nitishkumar pic.twitter.com/Bv5CFQsM0x— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) July 4, 2024
इसी दौरान नीतीश कुमार ने बोलते हुए कहा, “हम आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं, अपना पैर जोड़ लें कि जुलाई 2025 से पहले भूमि सर्वेक्षण पूरा कर दीजिए। ये काम अगर हो गया होता, तो कितनी खुशी होती बताइए। मुख्यमंत्री के इस तरह से बर्ताव पर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग अचंभित हो गए।
विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने मंच से गुजारिश करते हुए जुलाई 2025 तक काम करने की बात कही। ऐसा देखकर लगता है कि सीएम नीतीश की नजर में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव है। पिछले दिनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी प्रमुख और नीतीश कुमार ने की। बैठक के दौरान संगठन से जुड़ा प्रस्ताव पास किया गया, जिसमें कहा गया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय कार्यकारिणी अपनी पूरी आस्था जताएगी। जदयू ने 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने का संकल्प संगठन से जुड़े प्रस्ताव में लिया है।
केसी त्यागी ने क्या कहा
जेडीयू महासचिव और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बारे मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, ‘2025 का बिहार चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। बीजेपी के बड़े नेता भी यह बात कह चुके हैं। हम छोटे-मोटे बीजेपी नेताओं की बातों पर ध्यान नहीं देते हैं। हम तो पीएम मोदी की बात को मानते हैं। पीएम ने कहा था कि बिहार का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। नेतृत्व को लेकर बिहार में कोई कन्फ्यूजन नहीं है।