IAS Interview: आदमी की कौन सी चीज हर साल बढ़ती जाती है? दीजिए ऐसे सवालों के जवाब

UPSC Interview Questions, Weird Questions: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा के इंटरव्यू में हर उम्मीदवार से कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं (UPSC Interview). इन्हीं के आधार पर उनकी पर्सनालिटी का चयन किया जाता है. जानिए आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ अजब-गजब सवाल (IAS Interview).

नई दिल्ली (UPSC Interview Questions, Weird Questions). यूपीएससी इंटरव्यू में सफल हुए उम्मीदवारों का चयन सिविल सर्विस के लिए किया जाता है (UPSC Interview). आईएएस का चयन इंटरव्यू में पूछे गए सभी सवालों के जवाब के आधार पर होता है (IAS Interview). हर उम्मीदवार से जनरल नॉलेज के साथ ही कुछ पर्सनल व अजब-गजब सवाल भी पूछे जाते हैं.

यूपीएससी इंटरव्यू में सवालों का मिक्सड सेट तैयार किया जाता है (UPSC Interview Questions). इनमें अलग-अलग पैटर्न के सवाल होते हैं. इनके जरिए उम्मीदवार की पर्सनालिटी के साथ ही हाजिरजवाबी का भी एनालिसिस किया जाता है. जानिए कुछ ऐसे अजब-गजब सवाल, जो आपके दिमाग का फ्यूज उड़ा सकते हैं (Weird Questions).

1- बे ऑफ बंगाल किस स्टेट में है?
जवाब- लिक्विड स्टेट.

2- ऐसा कौन सा काम है, जिसे पुरुष एक बार करता है और महिलाएं बार-बार करती हैं?
जवाब- मांग में सिंदूर भरना.

3- आपके पास मोमबत्ती, गैस, लालटेन और माचिस है. अंधेरे कमरे में आप सबसे पहले क्या जलाएंगे?
जवाब- मैं सबसे पहले माचिस की तीली जलाऊंगी. फिर उससे रोशनी देने वाली कोई अन्य चीज.

4- तलाक होने की प्रमुख वजह क्या है?
जवाब- शादी

5- 1 से 100 तक की गिनती में A कितनी बार आता है?
जवाब- एक बार भी नहीं.

6- आदमी की ऐसी कौन सी चीज है, जो हर साल बढ़ती जाती है?
जवाब- उम्र.

7- इंग्लिश का कौन सा शब्द हमेशा रॉन्ग (गलत) पढ़ा जाता है?
जवाब- Wrong.

8- इंटरनेट का मालिक कौन है?
जवाब- जिसके भी पास इंटरनेट कनेक्शन हो, वह इंटरनेट का मालिक बन जाता है.

9- पाकिस्तान के लाहौर में पैदा हुआ कोई शख्स किस परिस्थिति में पाकिस्तानी नहीं कहलाएगा?
जवाब- जब वह 1947 से पहले पैदा हुआ हो.

10- एक महिला 1970 में पैदा हुई और 1970 में ही मर गई. फिर उसकी उम्र 70 साल कैसे हुई?
जवाब- 1970 उसके घर का पता था.

error: Content is protected !!