चंडीगढ़. पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में तैनात स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग की इन दिनों लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. दरअसल वर्ष 2008 बैच के इस वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक शख्स को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन यानी सीपीआर देते दिख रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ के सेक्टर-41 निवासी जनक लाल मंगलवार सुबह चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) के दफ्तर पहुंचे थे, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वह वहीं गिर पड़े. इस बीच स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग को जब इसका पता चला तो तुरंत वहां पहुंचे को जनक लाल को सीपीआर देकर उनकी जान बचाई. अब उन्हें सेक्टर-16 स्थित सरकारी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में निगरानी में रखा गया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने ट्विटर पर इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग की तारीफ करते हुए कहा कि हर इंसान को सीपीआर सीखना चाहिए.
एक आदमी को हार्ट अटैक आया तो चंडीगढ़ के हेल्थ सेक्रेटरी IAS @Garg_Yashpal जी ने तुरंत CPR देकर उस आदमी की जान बचाई। उनके इस काम की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। हार्ट अटैक से जानें बचाई जा सकती हैं। हर इंसान को CPR सीखना चाहिए। pic.twitter.com/C7dWVsAoOI
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 18, 2023