आई.बी. ग्रुप द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में वितरण किये गये स्मार्ट टी.वी., ग्राम किरगी में कार्यक्रम सम्पन्न

 

राजनांदगांव। कलेक्टर डोमन सिंह के आव्हान पर राजनांदगाँव जिले के विभिन्न विकासखण्डों में आई.बी. ग्रुप द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्मार्ट टी. वी. उपलब्ध कराकर जिला प्रशासन द्वारा डिजीटल मटेरियल जो छ.ग. के कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों के विषयानुसार छत्तीसगढ़ शासन ने जो सिलेबल्स तैयार किया है उसे पेन ड्राईव के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। इससे इन बच्चों को डिजीटल प्लेटफार्म के साथ शिक्षा एवं मनोरंजक तरीके से बच्चे को जल्दी समझ भी आ रहा है। साथ ही उनमें शैक्षिक स्तर पर गुणात्मक वृद्धि भी हो रही है।
आई.बी. ग्रुप के कार्यपालक निदेशक अंजुम अल्वी ने बताया कि अभी तक 100 से अधिक स्मार्ट टी.वी. उपलब्ध करा चुके है जहाँ से भी मांग आ रही है वहाँ भविष्य में भी उपलब्ध करायेंगे। श्री अल्वी ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि इस रचनात्मक महत्वाकांक्षी योजना में बढ़कर सहयोग करें। आई.बी. ग्रुप द्वारा अभी तक ग्राम दीवानभेड़ी, महाराजपुर पदुमतरा किरगी, सुखरी, अमलीडीह, अर्जुनी आदि ग्रामों में वृहद् पैमाने पर शिविर लगाकर स्मार्ट टी.वी. उपलब्ध कराये गये है।
विगत दिवस ग्राम किरगी में स्मार्ट टी.वी. वितरण कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अज़ीज मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट की ट्रस्टी एवं छ.ग. राज्य हज कमेटी की सदस्य डॉ. रूबीना अंजुम अल्ली. डोंगरगॉव के एस.डी.एम. श्री नायक सर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती गुरप्रीत कौर, पूर्व परियोजना (महिला बाल विकास राजनांदगाँव) अधिकारी श्रीमती आरती श्रीवास्तव, किरगी ग्राम पंचायत के सरपंच, पंचगण ग्रामवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!