प्रयागराज. मदरसे में नकली नोट छापने के मामले में IB की टीम जांच के लिए पहुंची है. मदरसा जामिया हबीबिया में जांच जांच टीम पहुंची है. मामले का पर्दाफाश होने के बाद जांच तेज कर दी गई है. टीम मदरसे के क्लर्क समेत दूसरे सदस्यों से पूछताछ कर रही है. इधर मदरसे के प्रिंसिपल मोहम्मद तफसीरूल के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.
पुलिस पकड़े गए चार आरोपियों की कॉल डिटेल खंगाल रही है. वहीं पुलिस आरोपियों के कनेक्शन को भी खंगालेगी. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जामिया हबीबिया मदरसा प्रयागराज के अतरसुइया इलाके में है. जहां से पुलिस ने नकली नोटों का जखीरा पकड़ा था.
बता दें कि पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 100 रुपये के 1300 नकली नोट बरामद किए हैं. जिसका मूल्य एक लाख तीस हजार रुपये है. इसके अलावा 234 पेज में छपा हुआ बिना कटा नोट भी पुलिस ने बरामद किया है. नोट के अलावा पुलिस ने लैपटॉप, एक कलर प्रिंटर अन्य उपकरण,समेत कई सामग्री बरामद की है.
बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब मौके पर छापा मारा था. मामले में पुलिस ने मौके से मौलवी मोहम्मद तफ्सीरुल समेत उसके गिरोह के सदस्य मोहम्मद अफजल, मोहम्मद शाहिद और आफरीन को गिरफ्तार किया है.