Prize For India Women Cricket Team: महिला वनडे विश्व कप 2025 खत्म हो गया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन बनी. पूरे 52 साल बाद भारत के खाते में पहला खिताब आया है. टीम इंडिया ने 2 नवंबर को हुए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रचा. 2005 और 2017 में मौका गंवाने के बाद ये तीसरा मौका था जब टीम खिताबी जंग में उतरी थी. इस बार उसने तिरंगा लगरा दिया. जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. इस बीच BCCI ने खिलाड़ियों पर इनामों की बरसात कर दी है.

BCCI का बड़ा ऐलान
फाइनल जीतने के बाद BCCI ने टीम इंडिया और कोचिंग स्टाफ को बड़ी पुरस्कार राशि देने का फैसला लिया. बोर्ड ने 51 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है. इसके अलावा टीम को आईसीसी की तरफ से अलग से प्राइज मनी के तौर पर 4.48 मिलियन डॉलर (करीब 41.77 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. मतलब टीम इंडिया पर पैसों की बारिश हुई है. दोनों को जोड़ लिया जाए तो ये रकम 93 करोड़ के लगभग होती है.
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने क्या कहा?
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने टीम इंडिया को जीत की बधाई और बताया कि जय शाह के अध्यक्ष बनने के बाद महिला क्रिकेट में बड़े बदलाव हुए हैं. पुरुष और महिला खिलाड़ियों की सैलरी बराबर की गई. उन्होंने कहा पिछले महीने ICC के चेयरमैन जय शाह ने महिलाओं की पुरस्कार राशि में 300% की बढ़ोतरी की थी, पहले पुरस्कार राशि 2.88 मिलियन डॉलर थी, उसे बढ़ाकर 14 मिलियन डॉलर कर दिया गया है. इन सभी कदमों से महिला क्रिकेट को काफी बढ़ावा मिला है.’
वनडे विश्व कप 2025 में किस टीम को कितना पैसा मिला?
चैंपियन बनी टीम इंडिया को 4.48 मिलियन डॉलर (करीब 41.77 करोड़ रुपये) मिले, जबकि रनर-अप रही साउथ अफ्रीका को 2.24 मिलियन डॉलर (करीब 21.88 करोड़ रुपये) दिए गए. हर टीम को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही 2.5 लाख डॉलर (लगभग 2 करोड़ रुपये) मिलना तय था. लीग मैच में हर मैच जीतने पर 34,314 डॉलर (करीब 28 लाख रुपये) मिलते हैं.
वनडे विश्व कप 2025 में किस टीम को कितना पैसा मिला?
ऑस्ट्रेलिया- 11.95 करोड़ रुपये
इंग्लैंड- 11.95 करोड़ रुपये
श्रीलंका- 7.8 करोड़ रुपये
न्यूजीलैंड- 7.8 करोड़ रुपये
बांग्लादेश- 4.5 करोड़ रुपये
पाकिस्तन- 4.5 करोड़ रुपये

