ICC Player of the Month: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को नवंबर महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. इसके अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) को पुरुष जबकि बांग्लादेश की बाएं हाथ की स्पिनर नाहिदा अख्तर (Nahida Akhter) को महिला वर्ग में नवंबर महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ (PoM) चुना है. हेड ने अपने साथी खिलाड़ी हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को पछाड़ते हुए यह सम्मान हासिल किया.
बता दें कि, बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हेड ने नवंबर में पांच वनडे मैचों में 44 की प्रभावशाली औसत से 220 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक भी निकले. उन्होंने वनडे विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के सेमीफाइनल और फाइनल में उपयोगी पारी खेली, जिससे उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. हेड ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) के खिलाफ 48 गेंदों में 62 रन की पारी खेली थी जबकि फाइनल में उन्होंने भारत के विरुद्ध (AUS vs IND) लक्ष्य का पीछा करते हुए 137 रन की शतकीय पारी खेली थी. मैक्सवेल ने इसी टूर्नामेंट के लीग मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था जबकि शमी ने सर्वाधिक विकेट चटकाए थे.
बांग्लादेश की नाहिदा ने अपनी साथी खिलाड़ी फरगाना हक (Fargana Hoque) और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की सादिया इकबाल (Sadiya Iqbal) को पीछे छोड़ते हुए नवंबर महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार को अपने नाम किया. उन्होंने पिछले महीने पाकिस्तान (BAN vs PAK ODI Series) के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में सात विकेट चटकाई थी. वहीं, उनकी साथी फरगाना ने इस सीरीज में 36.66 की प्रभावशाली औसत से 110 रन जोड़े थे. पाकिस्तान की सादिया ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान 2.58 की इकॉनमी रेट से छह विकेट लिए थे. तीनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर थी लेकिन नाहिदा ने अपनी उपयोगिता साबित करते हुए यह सम्मान हासिल किया.