IDBI Recruitment 2023: बैंक में निकली है 600 पदों पर भर्ती, करें अप्लाई

 IDBI Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 15 सितंबर से शुरू कर दी है. आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर को समाप्त होगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में बैंक में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह बहुत सुनहरा मौका है. ऑनलाइन परीक्षा अस्थायी रूप से 20 अक्टूबर, 2023 को आयोजित होने वाली है.

बता दें कि आईडीबीआई भर्ती 2023 रिक्ति विवरण के तहत यह भर्ती अभियान जूनियर सहायक प्रबंधकों के 600 रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹200 है. अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 है.

IDBI Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन टेस्ट शामिल होगा, जिसके बाद ऑनलाइन टेस्ट में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का व्यक्तिगत साक्षात्कार होगा. ऑनलाइन परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति की होगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से स्नातक होना चाहिए या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर विजिट करें.
  • यहां होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.
  • इसके बाद, आईडीबीआई बैंक पीजीडीबीएफ में प्रवेश के माध्यम से कनिष्ठ सहायक प्रबंधक की भर्ती – 2023 – 24 पर क्लिक करें.
  • रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
  • फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

error: Content is protected !!