राजनांदगांव (दैनिक पहुना) कर्मचारी – अधिकारी फेडरेशन दो सूत्रीय मांग को लेकर आज तीसरे दिन भी हड़ताल पर है। इसमें खास बात यह है कि हड़ताल को लेकर वैचारिक मतभेद बताया जा रहा है। कुछ तो भूपेश बघेल सरकार द्वारा छः फीसदी मंहगाई भत्ता बढ़ाए जाने से संतुष्ट हैं और उन्हें काम पर जाना भी बताया जा रहा है। वहीं केंद्र जैसे 32 फीसदी मंहगाई भत्ता की मांग को लेकर बड़ी संख्या में वर्ग-2 से लेकर वर्ग-4 तक के शासकीय सेवक धरना स्थल कलेक्टोरेट के सामने फ्लाई ओवर के नीचे डटे हुए हैं। ज्ञातव्य है कि फेडरेशन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कल जन्मदिन केक धरनास्थल पर काटा। बताया जा रहा है कि कोषालय तथा योजना एवं सांख्यिकी विभाग के शासकीय सेवक ड्यूटी पर है। वहीं दूसरी ओर जिला न्यायालय के बाबुओं के हड़ताल में शामिल होने से आज न्यायालयीन कामकाज आज तीसरे दिन भी ठप्प है। न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेश शेजपाल ने बताया कि दो सूत्रीय मांग, 32 फीसदीं मंहगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा देने की मांग पूरी होने तक फेडरेशन के आंदोलन में उनकीं सहभागिता बनी रहेगी। धरनास्थल पर कुछ कर्मचारी छः से बढ़ाकर बारह प्रतिशत हो जाने से भी संतुष्ट होने की बात कह रहे है। जो भी हो मुख्यमंत्री ने भी छः फीसदी मंहगाई भत्ता राज्य की अर्थव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बढ़ाये जाने के बाद भी हड़ताल करने से अपनी बात स्पष्ट कर दी है।