बलूचिस्तान में IED धमाका, एक कमांडर सहित 5 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

पाकिस्तान (Pakistan) के बलोचिस्तान में एक के बाद एक सिलसिलेवार (Multiple blasts in Balochistan) धमाके हुए हैं। इन धमाकों में 5 पाकिस्तानी जवान मारे (5 Pakistani soldiers killed) गए हैं। जानकारी के मुताबिक, धमाके में IED का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें एक कमांडर और चार सैनिकों की मौत हो गई है।

एक अलग घटना में, शहबाज शरीफ सरकार और तहरीए-ए-तालिबान पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम खत्म होने के बाद TTP ने हमले तेज कर दिए हैं। पाकिस्तान की मीडिया विंग ने जानकारी दी है कि टीटीपी ने बलोचिस्तान में दो दिनों में कई हमले किए हैं। इससे पहले बलोच लिबरेशन आर्मी ने बलोचिस्तान में कई हमले किए। इन हमलों में 6 पाकिस्तानी जवानों की मौत हो गई। वहीं कुछ सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए हैं। हमले की जिम्मेदारी बलोच लिबरेशन आर्मी ने ली है।

इससे पहले 20 दिसंबर को पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत में खुजदार जिले के बाजार में हुए धमाके में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोटक बाजार में खड़ी एक मोटरसाइकिल पर रखा था और रिमोट कंट्रोल से विस्फोट किया गया।

बता दें कि 12 दिसंबर को पाकिस्तान के बलोचिस्तान में एक पब्लिक एरिया में अफगान सुरक्षाबलों की गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी देते हुए समाचार एजेंसी ANI ने पाकिस्तानी आर्मी की मीडिया विंग ISPR के बयान का हवाला देते हुए बताया कि “अफगान बलों ने तोपखाने और मोर्टार का इस्तेमाल करते हुए हमला किया और पाकिस्तानी सेना ने जरूरी उराया किए । उन्होंने आगे कहा कि अफगानिस्तान में अधिकारियों को सीमा पर स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया गया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।”

ISPR ने इस हमले पर बयान जारी करते हुए कहा कि “सीमा पर पाकिस्तानी की सैन्य टुकड़ियों ने बिना किसी कारण के आक्रामकता के खिलाफ करार जवाब दिया है। हालांकि हमने निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने से परहेज किया है।”

error: Content is protected !!