आई०ई०डी० बरामद: 231 बटालियन सीआरपीएफ ने नक्सलियों के घातक हथियार को फिर किया नाकाम

दंत्तेवाड़ा/गीदम। आज 17 अप्रैल सोमवार दोपहर के समय लगभग 12 बजे 231 वीं वाहिनी अपने परिचालनिक क्षेत्र में सुरेन्‍द्र सिंह, कमाण्‍डेंट 231 बटालियन के मार्ग दर्शन में ई/231 बटालियन  अर्जुन लाल, सहायक कमाण्‍डेंट व 231 बटालियन  धर्मेन्‍द्र कुमार के नेतृत्‍व में एरिया डोमीनेशन ड्यूटी गॉव बैनपल्‍ली में निकली हुई थी, जब सुरक्षाबलों की टुकड़ी सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए सर्तकतापूर्वक सावधानी बरतते हुए गॉव बैनपल्‍ली से वापस आ रहे थे तभी समय लगभग 13.40 बजे बम्‍ब निरोधक दस्‍ता टीम के कार्मिक को डीएसएमडी के माध्‍यम से आवाज सुनाई दी उसके उपरांत अभियान कमाण्‍ड़रों द्वारा परिचालनिक ड्यूटी में तैनात जवानों को सर्तक रहने हेतु निर्देश दिये तथा बीडीडीएस दस्‍ते द्वारा आसपास के ईलाके को सतर्कता पूर्वक छान-बीन करवाया गया जिसमें सर्चिंग के दौरान 10 किलो का जिंदा प्रेशर मेकानिज्‍म आई०ई०डी० बरामद किया गया।
नक्‍सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने व सुरक्षाबलों के मनोबल को गिराने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। अब तक 231 वाहिनी ने अपनी सर्तकता एवं सूझ-बूझ से 136 आई०ई०डी० एवं 1057 स्‍पाईक्‍स बरामद कर चुकी है। यह अत्‍यधिक घोर नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र है इससे पहले भी माओवादियों द्वारा इस क्षेत्र में कई बार सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने का प्रयास किया जा चुका है। 231 वीं वाहिनी माओवादियों के प्रयासों को बार-बार विफल करने में सफ़ल रही है।

error: Content is protected !!