भारत ने पाकिस्तान में खेलने से किया इनकार, तो चैंपियंस ट्रॉफी का क्या होगा…

(Champions Trophy 2025)। क्रिकेट प्रेमियों के मन में सवाल उठ रहा है कि यदि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाती है तो आईसीसी के इस आयोजन का क्या होगा? सवाल का जवाब इसी महीने श्रीलंका में होने वाली आईसीसी की बैठक के बाद मिल जाएगा। इस बीच, अटकलों का दौर शुरू हो गया है।

कहा जा रहा है कि भारत के इनकार के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान के अलावा किसी अन्य देश में करने का फैसला कर सकता है। आईसीसी के बाद श्रीलंका या दुबई के विकल्प हैं।

बीसीसीआई को मिलेगा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया बोर्ड का साथ

बीसीसीआई का कहना है कि वह अपनी सरकार के फैसले को मानने के लिए बाध्य है। यही कारण है कि टीम को पाकिस्तान नहीं भेजा जाएगा। इस मुद्दे पर आईसीसी की बैठक में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड का समर्थन मिल सकता है।

naidunia_image

(पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी)

पाकिस्तान को लगेगा बहुत बड़ा झटका

  • चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनी जाती है, तो यह पाक के लिए बड़ा झटका होगा।
  • पीसीबी हर हाल में चाहता है कि भारतीय टीम वहां आए और अपने मुकाबले खेले।
  • इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को बहुत बड़ा आर्थिक लाभ होगा।
  • सुरक्षा कारणों से पीसीबी ने व्यवस्था की है कि भारत के सभी मैच लाहौर में होंगे।
  • इसके बावजूद BCCI ने इनकार कर दिया है और हाइब्रिड सिस्टम की मांग की है।
  • PCB का आरोप है कि BCCI पर अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल कर रहा है।

naidunia_image

ICC Champions Trophy History

वर्ष विजेता
1998 दक्षिण अफ्रीका
2000 न्यूजीलैंड
2002 भारत – श्रीलंका
2004 वेस्ट इंडीज
2006 ऑस्ट्रेलिया
2009 ऑस्ट्रेलिया
2013 भारत
2017 पाकिस्तान

error: Content is protected !!