बूथ मजबूत होगा तो हमारी जीत निश्चित हैं  –  मधुसूदन यादव

बूथ कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर चर्चा करने पनेका क्षेत्र में पहुॅचे मधुसूदन यादव

राजनांदगांव। रविवार को पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने पनेका, बॉकल एवं फरहद क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक ली। आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वर्तमान संासद राजनांदगॉव एवं भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डे के पक्ष में भाजपा कार्यकताआंे और मतदाताओं को चार्ज करने और भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के उददेश्य से आयोजित इस बैठक को चाय पर चर्चा के रूप में प्रत्येक शक्तिकेन्द्रों अंतर्गत स्थित बूथों में आयोजित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ग्रामीण मंडल राजनांदगांव के ग्राम पनेका, बाकल, फरहद पहुंचे । उक्त बैठक में मुख्य रूप से भाजपा ग्रामीण महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा गायकवाड, शक्ति केंद्र प्रभारी मोतीलाल देवांगन, ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष पुष्पा उईके, ज्ञान चंद देवांगन, राकेश गौतम, इन्दु पटेल, किरण गोंड, रामू साहू, पंकज साहू, कुशल खोब्रागडे, रामदास साहू , रामसिंग  उईके, ईश्वर दास साहू, संदीप टंडन, मुकेश कोठलिया, सुरजीत जांगड़े, नारायण साहू, अजय नागदेवे, कृपाल उईके , हेमन्त देवांगन, कमला खोब्रागडे, केसरी साहू, रघुनाथ  मंडावी, बिस्मत, उर्मिला, निर्मला मंडले, सुनैना नेताम, चंदा बाई यादव, कमलेश निषाद, टेकराम सिन्हा, भागवती निषाद एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित रहे। इस बैठक मंे पूर्व सांसद मधुसूदन ने कार्यकर्ताओं को चार्ज करते हुए आगामी लोक सभा चुनाव के लिये भाजपा के पक्ष में प्रचार प्रसार करने एवं मतदाताओं तक पुहॅचने हेतु कई महत्वपूर्ण ध्यान रखने योग्य बातों पर चर्चा की । उन्हांेने कार्यकर्ताओं से भाजपा की केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी रखने और वर्तमान संासद संतोष पाण्डे के विकासपरक कार्यो और उपलब्धियों को जनता तक पहुॅचाने, इसका प्रचार प्रसार करने और शासकीय योजनाओं से जनता को अधिक से अधिक लाभान्वित करने का भी आव्हान किया। पूर्व सांसद ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप जैसे जागरूक और सशक्त कार्यकर्ता ही प्रत्येक बूथ को मजबूत करेंगे और बूथ मजबूत होगा, तो हमारी जीत निश्चित है।

error: Content is protected !!